गुलबर्ग कांड: 11 को उम्रक़ैद, 12 को सात साल जेल

इमेज स्रोत, AP
अहमदाबाद की विशेष अदालत ने गुलबर्ग हत्याकांड मामले में 11 को उम्रक़ैद, 12 को सात साल की जेल की सज़ा सुनाई है.
विशेष अदालत में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दयाल के मुताबिक़ एक दोषी को 10 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
अदालत में इस बात पर भी बहस हुई कि 11 दोषियों को उम्रक़ैद में कितने साल की सज़ा मिले. हालांकि अदालत ने सज़ा में 'मौत तक क़ैद' शब्द का प्रयोग नहीं किया है.
जिन ग्यारह लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है उनमें से नौ से 2002 से जेल में बंद हैै.

इमेज स्रोत, AFP
साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के दौरान अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसायटी में 28 फ़रवरी को कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफ़री समेत 69 लोग मारे गए थे.
विशेष अदालत के न्यायाधीश पी बी देसाई ने अभियोजन, बचाव पक्ष के साथ-साथ पीड़ितों के वकील की दलीलें पूरी होने के बाद सोमवार को घोषणा की थी कि सज़ा शुक्रवार को सुनाई जाएगी.
इससे पहले अदालत ने दो जून, 2016 को इस मामले में 24 लोगों को दोषी क़रार दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्वि</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>टर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












