कोलकाता गैंग रेप मामले में तीन गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, PM TEWARI
- Author, पीएम तिवारी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए, कोलकाता से
कोलकाता के सॉल्टलेक इलाक़े में रविवार देर रात चलती कार में 25 साल की एक महिला के साथ गैंग रेप के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कंकड़ प्रसाद बारूई ने इसकी पुष्टि की है. इस मामले में पुलिस को एक और व्यक्ति की तलाश है.
आरोपों के मुताबिक़ रविवार देर रात चार युवकों ने पेशे से बार सिंगर एक महिला को उठाकर उसके साथ गैंग रेप किया और बाद में सड़क पर फेंक कर भाग गए थे.
पुलिस महिला की पहचान नहीं बता रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि वो नेपाली मूल की हैं.

इमेज स्रोत, PM TEWARI
इस बीच, कोलकाता में नेपाल की कार्यकारी कौंसुल जनरल सीता बसनेत ने कहा है कि वो इस मामले में पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं. पीड़ित महिला के नेपाली मूल का होने की बात कही जा रही है, लेकिन औपचारिक तौर पर इसकी पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार से इस मामले की जाँच शीघ्र पूरी करने का अनुरोध किया जाएगा.
इससे पहले 2012 में पॉश माने जाने वाले पार्क स्ट्रीट इलाके में भी चलती कार में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था और शुरुआत में इस घटना से इंकार की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












