पार्क स्ट्रीट रेपः तीन लोग दोषी

इमेज स्रोत, ATUL VIDYALAYA
- Author, अमिताभ भट्टासाली
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में 2012 में गैंगरैप मामले के गिरफ़्तार सभी तीन अभियुक्तों को सेशन कोर्ट की ओर से दोषी क़रार दिया गया है.
उनकी सज़ा का ऐलान शुक्रवार को होगा. मामले के दो मुख्य अभियुक्त अभी भी फ़रार हैं.
इसी साल मार्च में बलात्कार की शिकार महिला सुज़ैट जोर्डन की मौत हो गई थी.
6 फरवरी, 2012 को जब सुज़ैट जोर्डन पार्क स्ट्रीट के एक नाइट क्लब से लौट रही थीं, तो उन्हें घर तक लिफ़्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया गया.

फिर उनके साथ चलती कार में बलात्कार किया गया. इसके बाद उन्हें गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया.
भारत में हालांकि बलात्कार पीड़िता का नाम सामने न बताए जाने का क़ानून है लेकिन सुज़ैट जोर्डन ने ख़ुद सामने आकर अपना नाम ज़ाहिर किया था.
उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा था. "मेरा नाम सुज़ैट जोर्डन है. मुझे बलात्कार पीड़िता कहकर न बुलाएं.. मैं अपना चेहरा क्यों छिपाऊं? चेहरा छिपाने का काम बलात्कारी करें."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













