नाबालिग़ से 'एक साल तक बलात्कार'

इमेज स्रोत, Thinkstock

    • Author, अमिताभ भट्टासाली
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल से एक साल पहले अग़वा हुई एक नाबालिग़ लड़की से कथित तौर पर देश के कई शहरों में लगातार बलात्कार का मामला सामने आया है.

इसका पता तब चला जब अग़वा करने वालों ने लड़की को दिल्ली के एक अस्पताल में छोड़ दिया. पीड़िता का इलाज चल रहा है.

उसे अस्पताल लाने वाले शख़्स को ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. अभियुक्त ख़ुद एचआईवी से संक्रमित है.

उस पर नाबालिग़ से कई बार बलात्कार करने का आरोप है और ऐसे में पीड़िता के भी एचआईवी संक्रमित होने की आशंका है.

ग़ाज़ियाबाद सिटी पुलिस अधीक्षक अजॉय पाल ने बीबीसी को बताया, "पीड़िता के बयान के मुताबिक़ बाबू नाम के शख़्स ने पिछले साल उसे तब अग़वा किया था, जब वह पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर इलाक़े में अपने स्कूल से घर लौट रही थी. बाबू ने उसे यहां गिरफ़्तार किए गए शख़्स को बेचा."

इमेज स्रोत, unk

अजॉय पाल के मुताबिक़, "इसके बाद पीड़िता को कर्नाटक, पुणे, मनाली और अन्य जगहों पर ले जाया गया और वहां कई लोगों ने उससे बलात्कार किया. उसके विरोध पर यह व्यक्ति उसकी बेरहमी से पिटाई करता था."

पुलिस के मुताबिक़ किसी-किसी दिन लड़की को 10 से 15 लोगों से संबंध बनाना पड़ता था. हालांकि पकड़े गए शख़्स ने पीड़िता के आरोपों से इनकार किया है.

यह मामला तब खुला, जब पीड़िता ने गुरु तेग़बहादुर अस्पताल की नर्सों को अपने घर का फ़ोन नंबर दिया.

पीड़िता के परिजनों ने दक्षिण 24 परगना ज़िला पुलिस को बताया जिसने दिल्ली के एक ग़ैर-सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी से संपर्क किया.

शक्ति वाहिनी के प्रमुख ऋषिकांत ने बीबीसी को बताया, "पीड़िता के यौन अंगों में काफ़ी संक्रमण है. डॉक्टरों के मुताबिक़ सेप्टिक आर्थराइटिस भी है, जो कई बार यौन उत्पीड़न से होता है. पहले कुछ दिन तक उसका इलाज भी ठीक से नहीं हुआ. दिल्ली पुलिस ने भी इसे मेडिको-लीगल केस नहीं माना. लेकिन दिल्ली महिला आयोग के दख़ल के बाद हालात बदले हैं."

हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

ऋषिकांत को पीड़िता के बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस से अप्रैल-मई में पता चला था. लड़की ने अपने घर वालों को फ़ोन कर बताया था कि वह ग़ाज़ियाबाद में रुकी है. ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने छापेमारी भी की थी पर उसका पता नहीं चला था.

बाद में जब अभियुक्त ने उसे गुरु तेग़बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया, तो उसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.

ग़ाज़ियाबाद पुलिस के मुताबिक़ अभियुक्त 2011 से एड्स संक्रमित है. पुलिस के मुताबिक़ उसने लड़की को कई लोगों से शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया और ख़ुद भी उसका शोषण किया. अभियुक्त की दो पत्नी और छह बच्चे भी हैं.

पीड़िता के भाई के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम दिल्ली में है और तस्करी नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>