रायपुर की बलात्कार पीड़िता को कोई राहत नहीं

रेप पीड़िता

इमेज स्रोत, Think Stock

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोई 30 किलोमीटर दूर मंदिर हसौद थाने के एक गांव में 13 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर पंचायत के फैसले ने न्याय और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

लगभग डेढ़ साल पहले गांव की 13 साल की बच्ची के साथ शादीशुदा और दो बच्चों के पिता गोवर्धन धीवर ने दुष्कर्म किया.

जब वह बच्ची गर्भवती हो गई तो पंचायत ने बच्ची को आरोपी के साथ ही रहने का फ़रमान सुना दिया.

बलात्कार का आरोपी बच्ची को अपने घर ले गया. वहां उसने और उसकी पत्नी ने बच्ची के साथ दुर्व्यवहार किया.

छत्तीसगढ़

इमेज स्रोत, Tameshwar Sinha

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

पीड़िता के पिता के अनुसार, "मेरी बच्ची ने एक बेटी को जन्म दिया तो आरोपी ने उसे मार डालने की कोशिश की. उसे पटक कर उसके पैर तोड़ डाले गए. मेरी बेटी को खाना देना भी बंद कर दिया गया."

जब बात हद से ज़्यादा बढ़ गई तो पीड़िता अपने बेटी और माता-पिता के साथ थाने पहुंची. इस पर पंचायत ने परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया.

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शताब्दी सुबोध पांडेय कहती हैं, "हमारे हस्तक्षेप के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. पीड़िता फिलहाल महिला संरक्षण गृह में है. उसकी बच्ची को अनाथालय में रखा गया है."

गांव की महिला सरपंच ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पंचायत का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

रायपुर

इमेज स्रोत, CG KHABAR

इमेज कैप्शन, रायपुर पुलिस आईजी जीपी सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की है

रायपुर के आईजी, पुलिस जीपी सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने कहा, "सामाजिक बहिष्कार की कोई बात सामने नहीं आई है. अगर ऐसा कुछ होगा तो हम उस पर भी ज़रूर कार्रवाई करेंगे."

सामाजिक कार्यकर्ता और परिवार न्यायालय की सदस्य सत्यभामा अवस्थी का कहना है कि इन मामलों में कड़ी कार्रवाई की कमी के कारण जाति पंचायतें मज़बूत हो रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>