पेरिस में बच्चों की पार्टी पर गिरी बिजली

इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों के मुताबिक पेरिस के एक पार्क में बिजली गिरने से ग्यारह ज़ख़्मी हो गए जिनमें ज़्यादातर बच्चे थे. इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.
फ़्रांस की राजधानी पेरिस के पश्चिम में स्थित पार्क मॉन्स्यू में शनिवार दोपहर तूफ़ान के दौरान बिजली गिरी.
अधिकारियों का कहना है कि चार लोगों को जानलेवा चोट लगी है.
भारी बारिश की वजह से फ़्रेंच ओपन का मैच भी प्रभावित हुआ जिसमें पिछली बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स को क्रिस्टीना म्लाडेनोविक से खेलना था. पुलिस का कहना है कि पार्क में जमा बच्चे एक बर्थडे का जश्न मना रहे थे जब बारिश शुरू हो गई.
सूत्रों के मुताबिक बारिश से बचने के लिए बच्चों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली तभी बिजली गिर गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








