अफ़्रीकी की हत्या पर राजनयिक नाराज़, सुषमा का आश्वासन

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली में कॉंगो के एक छात्र की हत्या के बाद खबरें आई हैं कि अफ़्रीकी देशों के राजनयिक भारत सरकार के अफ़्रीका डे समारोह में शामिल नहीं होंगे.
राजनयिकों के हवाले से यहाँ तक कहा गया कि वो अपनी सरकारों से ये कह सकते हैं कि वो और छात्रों की भारत न भेजें.
इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जहाँ इन राजनयिकों को आश्वासन दिया है और दोषियों के ख़िलाफ़ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाने की बात कही है.

इमेज स्रोत, file
उन्होंने देश के बड़े शहरों में अफ़्रीकी छात्रों को मिलने और उन्हें आश्वस्त करने का ज़िम्मा विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह को सौंपा है.
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में 20 मई को काॉंगो के एक नागरिक को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया था.
अफ़्रीकी देशों के इस कदम के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो, उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

इमेज स्रोत, SushmaSwaraj twitter
उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने जनरल वीके सिंह को दिल्ली में अफ़्रीकी देशों के दूतावासों के प्रमुखों के साथ बैठकर उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त करने को कहा है कि भारत सरकार अपने यहां अफ़्रीकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
सुषमा स्वराज ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि सरकार विदेशी नागरिकों के साथ इस तरह की घटनाएं दोबारा होने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करेगी, क्योंकि इससे देश की बदनामी होती है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को कहा गया है कि वो इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनिश्चित करवाएं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












