पान मसाला और गुटखा भी बिहार में बंद

गुटखा पर रोक

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, सीटू तिवारी
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बिहार में अब गुटखा और पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

एक साल के लिए लगा ये प्रतिबंध 21 मई यानी शनिवार से प्रभावी है.

फ़िलहाल ये रोक एक साल के लिए लगाया गया है.

राज्य सरकार से जारी आदेश में कहा गया है कि गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचाना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना, और जमा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.

खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को गुटखा और पान मसाले पर रोक के लिए जांच और छापेमारी का निर्देश दिया गया है.

दोषी पाए गए लोगों पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

सरकार ने बीते 1 अप्रैल को ही बिहार में शराबबंदी लागू की थी.

दिल्ली में भी गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

गुटखा और तंबाकू के इस्तेमाल से इंसान में कैंसर की बीमारी हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)