वाराणसी के घाटों के 'डेथ फोटोग्राफ़र'

बनारस घाट

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

    • Author, विकास पांडे
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक वाराणसी हिंदू धर्म की राजधानी भी कही जा सकती है. यहां के गंगा घाटों को बेहद पुण्य माना जाता है.

गंगा घाट

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

वाराणसी में कई घाट हैं जहां देश भर से लोग पूजा करने और पुण्यदायिनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं.

मोक्षदायिनी गंगा

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

वाराणसी के दो घाट हिंदुओं के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित हैं.

डेथ फोटोग्राफर

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

ऐसे ही एक घाट में बीबीसी के विकास पांडे की मुलाकात कुछ लोगों से हुई जो खुद को 'डेथ फोटोग्राफर' कहलाते हैं.

हिन्दू रीति-रिवाज़ से अंतिम संस्कार

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

हिंदू मानते हैं कि अगर किसी के मरने के बाद उसका वाराणसी में अंतिम संस्कार किया जाता है तो मरने वाले को जन्म और मृत्यु के बंधन से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है

डेश फोटोग्राफर स्टूडियो

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

अधिकांश घाट प्राचीन गलियों और गलियों की भूलभुलैया से जुड़े हुए हैं. ऐसी ही गलियों में 'डेथ फोटोग्राफर' अपना अस्थायी स्टूडियो चलाते हैं.

इंद्र कुमार झा

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

कई लोग इन फोटोग्राफरों से मृतक के साथ एक आखिरी फोटो खींचने के लिए कहते हैं. ऐसा वो कई कारणों से करते हैं. कुछ के लिए ये यादगार के तौर पर तो कुछ के लिए आधिकारिक कागज़ों में सबूत की तरह इस्तेमाल करने के लिए खींचा जाता है.

इंद्र कुमार झा

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

इंद्र कुमार झा अपने पिता के पद चिह्नों पर चलकर करीब एक दशक से मणिकर्निका घाट में बतौर फोटोग्राफर काम कर रहे हैं. वो कहते हैं, "मुझे अभी भी अपने शुरुआती दिन याद हैं. वो आसान नहीं था लेकिन अब मैं सहज हो गया हूं और इसे किसी दूसरी नौकरी की ही तरह मानता हूं. अगर एक आखिरी तस्वीर किसी दुखी परिवार को थोड़ी सांत्वना देती है तो मैं संतोष महसूस करता हूँ."

इंद्र कुमार झा

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

झा वाराणसी की किसी गली में रहते हैं और हर रोज़ अंतिम संस्कार वाले घाट पर जाते हैं. कई बार वो 12 से 15 घंटे प्रति दिन मृतकों की तस्वीरें खींचते हैं. वो हर दोपहर भोजन करने के लिए घर जाते हैं. उनका कहना है कि ये काम आसान नहीं है. इसलिए काम से थोड़ी देर का ब्रेक मस्तिष्क के लिए सही रहता है.

कैमरा

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

इंद्र कुमार एक छोटे डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल करते हैं और पास ही के एक दुकान में फोटो प्रिंट कराते हैं. वो दो तस्वीरों के लिए 200 रुपये लेते है. लेकिन किसी मृतक बच्चे या मृतक जवान आदमी की तस्वीर खींचने के लिए कोई भी फोटोग्राफर कीमत नहीं लेता. झा के मुताबिक वो पहले एक दिन में तीन से पांच हज़ार तक कमा लेते थे लेकिन मोबाइल फोन आने से उनके काम पर असर पड़ा है. वो कहते हैं कि अब दिन में हज़ार रुपये कमाना भी बड़ी बात है.

वाराणसी घाट

इमेज स्रोत, Ankit Srinivas

लेकिन कुछ ऐसे भी फोटोग्राफर हैं जो खुद की पहचान छुपाना चाहते हैं. उनके मुताबिक वो नहीं चाहते कि दूसरे लोग उनके इस काम के बारे में चर्चा करें. एक फोटोग्राफर ने कहा कि वो इस काम को छोड़कर शादियों में तस्वीरें खींचना चाहते हैं. उनका कहना था कि वो अपनी ज़िंदगी शवों, शोक में डूबे परिवारों, दुख और आंसुओं के बीच नहीं गुज़ारना चाहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)