ऐसी दिखती थीं भारत की महारानियां

राजकुमारी रमा राज्य लक्ष्मी राणा

इमेज स्रोत, Courtesy Amar Mahal Museum Library Tasveer

इमेज कैप्शन, राजकुमारी रमा राज्य लक्ष्मी राणा. पूर्व कुलनाम श्रीश्री अधिराजकुमारी रमा राज्य लक्ष्मी देवी (नेपाल)

भारत की आज़ादी के साथ ही यहां के शाही ख़ानदानों ने अपनी ताक़त गंवा दी, लेकिन आज भी इनके बारे में लोगों की उत्सुकता बरक़रार है.

इतिहास महाराजाओं के इर्द-गिर्द घूमता रहा है और इनमें से अधिकांश आज भी बहुत सम्पन्न और प्रभावशाली हैं.

हालांकि जयपुर की महारानी गायत्री देवी जैसी कई प्रमुख महारानियां रही हैं, जिन्होंने भारत में लड़कियों की शिक्षा को काफी बढ़ावा दिया और वो 'वोग' फैशन पत्रिका की सबसे सुंदर महिलाओं में शुमार रहीं.

बावजूद इसके भारत की शाही महिलाएं आम तौर पर गुमनाम ही रहीं और उनके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है.

अब एक फ़ोटोग्राफ़ी स्टूडियो 'तस्वीर' अपनी दसवीं सालगिरह के अवसर पर उन्हें सामने लाने की कोशिश कर रहा है.

स्टूडियो ने भारतीय महारानियों और राजकुमारियों की तस्वीरें जमा की हैं और 'महारानीः वुमेन ऑफ़ रॉयल इंडिया' नाम से एक प्रदर्शनी लगाई है.

'तस्वीर' का कहना है कि इन तस्वीरों को म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट एंड फ़ोटोग्राफ़ी के अभिलेखागारों, अलग अलग महाद्वीपों के शाही कलेक्शनों और देश विदेश की अन्य संस्थाओं और निजी कलेक्शनों से इकट्ठा किया गया है.

इसमें विक्टोरिया और अल्बर्ट म्यूज़ियम, लंदन की दि नेशनल पोर्टेट गैलरी और जम्मू की अमर महल म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी से सहयोग लिया गया है.

केरल के त्रावणकोर की रानी सेथु पार्वती बाई और रानी सेथु लक्ष्मी बाई

इमेज स्रोत, Courtesy B. Jayachandran Tasveer

इमेज कैप्शन, केरल के त्रावणकोर की रानी सेथु पार्वती बाई और रानी सेथु लक्ष्मी बाई.
थाकोरानी विजयलक्ष्मी देवी साहिबा

इमेज स्रोत, Courtesy Urmila Devi Tasveer

इमेज कैप्शन, गुजरात में कोट्दा सांगनी की थाकोरानी विजयलक्ष्मी देवी साहिबा की 1941-1942 की तस्वीर.
 रानी यशोदा देवी

इमेज स्रोत, Courtesy MAP Tasveer

इमेज कैप्शन, पटियाला की रानी यशोदा देवी की यह तस्वीर 1930 के दशक में लंदन के वांडयीक स्टूडियोज़ में खींची गई थी.
कपूरथला की महाराज कुमार रानी सीता देवी.

इमेज स्रोत, Courtesy MAP Tasveer

इमेज कैप्शन, कपूरथला की महाराज कुमार रानी सीता देवी (पूर्व में काशीपुर की), यह तस्वीर एंद्रे डर्स्ट ने 1934 में ली थी.
रानी प्रेम कौर साहिबा

इमेज स्रोत, Courtesy MAP Tasveer

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर हैदराबाद के राजा दीन दयाल एंड संस द्वारा 1915 में ली गई थी. इसमें कपूरथला की रानी प्रेम कौर साहिबा (पूर्व नाम डेल्गैडो ब्रियोन्स, स्पेन) दिख रही हैं.
रफ़त ज़मानी बेग़म

इमेज स्रोत, Courtesy MAP Tasveer

इमेज कैप्शन, रामपुर की राजकुमारी रफ़त ज़मानी बेग़म या बड़ी बेग़म साहिबा (पूर्व में नाज़ियाबाद परिवार की थीं.)
महारानी चिमनाबाई

इमेज स्रोत, Courtesy MAP Tasveer

इमेज कैप्शन, बड़ौदा की महारानी चिमनाबाई, जिन्हें देवास वरीष्ठ की श्रीमंत गजराबाई घाटगे के नाम से भी जाना जाता था.
महारानी गायत्री देवी

इमेज स्रोत, Courtesy MAP Tasveer

इमेज कैप्शन, जयपुर की महारानी गायत्री देवी, जिन्हें कूच बिहार की राजकुमारी आयशा के नाम से जाना जाता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)