'लगता है इनका श्री मोदी से भरोसा उठने लगा..'

इमेज स्रोत, EPA
हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर डोनल्ड ट्रंप की अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए हवन-यज्ञ किया.
दरअसल डोनल्ड ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे हैं.
मुसलमानों के अमरीका में प्रवेश पर पाबंदी लगाने वाले उनके बयान पर उनकी अमरीका और अन्य देशों में काफी आलोचना हुई थी.
लेकिन हिंदू सेना के हवन की ख़बर आने के बाद सोशल मीडिया पर हिंदू सेना ट्रेंड करने लगा और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियां दीं.

ब्रायन पैलोट (@brianpellot) ने लिखा, ''दक्षिणपंथी हिंदू सेना ने अमरीकी चुनाव में डोनल्ड ट्रंप की मदद के लिए 'भगवान' से प्रार्थना की.''

इमेज स्रोत, EPA
पूर्व पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट ने लिखा- "ऐसा लगता है कि इन हिंदुओं का 'हिंदू हृदय सम्राट' श्री मोदी पर से भरोसा उठने लगा है...."
वहीं ट्रूथ आफ़ गुजरात (@TruthOfGujarat) नाम के हैंडल से लिखा गया, ''अगर उनकी इच्छा के मुताबिक़ ट्रंप दुनिया को बचाते हैं, तो क्या हिंदू सेना ट्रंप को गाय खाने देगा?''
गार्गी रावत (@GargiRawat ) ने लिखा, ''कितनी शर्मनाक बात है, हिंदू सेना जैसा संगठन अंतरराष्ट्रीय ख़बर बनने के लिए कैसे ट्रंप का समर्थन कर रहा है.''

इमेज स्रोत, Getty
फ़िल्म निर्माता-निर्देशक शिरीश कुंदर (@ShirishKunder) ने ट्वीट किया, ''हिंदू सेना का निश्चित रूप से हमारे 'मेक इन इंडिया' में विश्वास नहीं रह गया है.''
वहीं फ़ेसबुक पर अमलेंदु उपाध्याय ने लिखा, '''हिन्दू सेना के तैंतीस करोड़ तैंतीसवें देवता डोनल्ड ट्रंप.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












