कार हादसे में निरंकारी बाबा हरदेव की मौत

इमेज स्रोत, FACEBOOK NIRANKARI BABA

निरंकारी मंडल के नेता बाबा हरदेव सिंह का निधन हो गया है.

रिपोर्टों के मुताबिक कनाडा में हुए एक कार हादसे में उनका निधन हुआ. वो अध्यात्मिक सभाओं में हिस्सा लेने के लिए कनाडा गए थे.

दिल्ली में संत निरंकारी मंडल की तरफ से जारी बयान में सभी अनुयायियों से जल्दबाजी में दिल्ली या फिर निरंकारी मिशन के मुख्यालय में न आने को कहा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदेव सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. वो 62 वर्ष के थे.

भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने भी ट्विटर पर उनके निधन पर दुख जताया है.

उन्होंने लिखा, "निरंकारी बाबा श्री हरदेव सिंह का मॉन्ट्रियल में एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. उनके निधन से बहुत दुखी हूं."

संत निरंकारी मिशन की स्थापन 1929 में हुई थी. 1980 में अपने पिता गुरबचन सिंह की हत्या के बाद हरदेव सिंह संगठन के 'सतगुरु' बने थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>.आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)