कानून के हाथ लंबे हैं: नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
छात्र आदित्य सचदेव हत्या मामले में 40 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन अब तक पुलिस हत्या के मुख्य अभियुक्त राॅकी यादव को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
ऐसे में अब गया जिला पुलिस ने राॅकी की तलाश में एक टीम दिल्ली भेजने का फैसला किया है. गया की एसएसपी गरिमा मलिक ने बीबीसी से फोन पर बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
बिहार के गया शहर में शनिवार रात रोडरेज की एक कथित घटना में 12वीं के छात्र आदित्य सचदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
इस मामले में सत्तारूढ़ जदयू की विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राॅकी यादव मुख्य अभियुक्त हैं. पार्षद के पति बिंदी यादव को अपने बेटे को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.
साथ ही पार्षद के सरकारी बाॅडीगार्ड राजेश कुमार भी पुलिस हिरासत में हैं. राजेश घटना के वक्त राॅकी यादव के साथ थे.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
सोमवार सुबह बिंदी यादव और राजेश को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया. मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पेशी के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में बिंदी यादव ने कहा है कि उनका बेटा राॅकी यादव आत्मसमर्पण करेगा.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
इस हत्याकांड के विरोध में एनडीए ने सोमवार को गया बंद कराया. सुबह से ही भाजपा की अगुवाई में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता बंद कराने सड़कों पर उतरे. एसएसपी गरिमा मलिक के मुताबिक बंद के दौरान शहर के हालात सामान्य हैं.
वहीं सोमवार को इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई. 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद आयोजित संवादादाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. कोई हो कार्रवाई होगी और मामले में सख़्त कार्रवाई की जा रही है. कानून के हाथ लंबे हैं, उससे निकल पाना मुमकिन नहीं है."

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराध के बाद सरकार इस बात को महत्व देती है कि क्या हुआ जबकि विपक्ष इस बात को ज्यादा तवज्जो दे रहा है कि अपराधी कौन है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












