बिहार हत्या: पार्षद के पति गिरफ्तार, बेटा फ़रार

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल (यूनाइटेड) की विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी के पति और बेटे का नाम एक युवक की हत्या के मामले में सामने आया है.
घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. ख़बरों के मुताबिक मनोरमा देवी के बेटे राॅकी यादव ने शनिवार रात एक छात्र आदित्य सचदेव की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
ज़िले के रामपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर हुई कथित कहासुनी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने घटना की पुष्टि करते हुए बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "शुरुआती जांच में यह एक रोडरेज की घटना लग रही है. मुख्य अभियुक्त राॅकी यादव की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. राॅकी के पिता बिंदी यादव को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है."
मिली जानकारी के मुताबिक एमएलसी के बाॅडीगार्ड राजेश कुमार को भी गिरफ़्तार किया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
घटना के विरोध में गया के कुछ हिस्सों में रविवार को लोगों ने सड़क जाम किया. साथ ही आज पटना में भी इस बहाने सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
विपक्ष ने एक सुर में अभियुक्तों पर बिना देर किए कार्रवाई की मांग करते हुए इसे 'जंगलराज की वापसी' करार दिया है.
जबकि घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "घटना में लिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी और उन्हें कड़ी-से-कड़ी सज़ा दिलाने का काम हम करेंगे."

इमेज स्रोत, biharpictures.com
वहीं बिंदी यादव के अलग-अलग बयान एक स्थानीय न्यूज़ चैनल पर सामने आए हैं. एक बयान में वो घटना के समय राॅकी के दिल्ली में होने की बात कह रहे हैं जबकि दूसरे में उनका कहना है कि राॅकी ने अपनी सुरक्षा में गोली चलाई.
पटना से एफएसएल टीम रामपुर थाना पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. बिंदी यादव को गया ज़िले का बाहुबली नेता माना जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












