विधायक पर बलात्कार का आरोप, होगी गिरफ़्तारी

इमेज स्रोत, Ashok Priyadarshi
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
पुलिस के आला अधिकारियों ने नाबालिग़ लड़की से बलात्कार के आरोप में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनता दल के विधायक राजबल्लभ प्रसाद की गिरफ़्तारी का आदेश दिया है.
पटना क्षेत्र के डीआईजी शालीन कुमार ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, ‘‘अब तक की जांच में घटना सही पाने के बाद आज दोपहर विधायक की गिरफ़्तारी के आदेश दिए हैं.’’
नालंदा और नवादा ज़िले की पुलिस विधायक की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर ही है.
राजबल्लभ प्रसाद नवादा से विधायक हैं. उन पर बाल यौन अपराध संरक्षण क़ानून के तहत भी मामला दर्ज हुआ है.
नालंदा जिले की कथित घटना में, जो 6 फ़रवरी की बताई जा रही है, 9 फ़रवरी को एफआईआर दर्ज किया गया.
शालीन कुमार बताते हैं, ‘‘जांच के दौरान पीड़िता ने वारदात के लिए जिस मकान की निशानदेही की, वह मकान राजद विधायक राजबल्लभ प्रसाद का था. साथ ही मकान से निकलते हुए जिस आरोपी की पहचान पीड़िता ने की थी वे विधायक ही थे.’’

इमेज स्रोत, Thinkstock
पटना रेंज के आईजी ने कुंदन कृष्णनन ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को बताया, "एक महिला नाबालिग़ को बर्थडे पार्टी के बहाने ले गई थी. पीड़िता ने घर लौटकर अपने परिजनों को बलात्कार किए जाने की बात बताई. परिजनों की शिकायत पर एफ़आईआर की गई है. मेडिकल जाँच में बलात्कार की पुष्टि हुई है. पीड़िता ने विधायक की पहचान की है. हम जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार कर लेंगे."
कृष्णनन के मुताबिक़ नाबालिग़ को विधायक के घर ले जाने वाली महिला भी फ़रार है जिसे गिरफ़्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

डीआईजी ने भी कहा नालंदा एसपी ने अलग से विधायक की तस्वीर दिखाकर भी आरोपी की पहचान कराई.
विधायक की गिरफ्तारी के संबंध में राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि इस मामले में क़ानून अपना काम करेगा.
विधायक पर पार्टी द्वारा क्या कोई कार्रवाई की जाएगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी के शीर्ष नेता फ़ैसला करेंगे.
वहीं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने आरोप लगाया है कि अरोपी विधायक को सरकार बचा रही है. साथ ही उन्होंने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग भी की है.












