अगस्ता मामला: पूर्व वायुसेना प्रमुख से पूछताछ

इमेज स्रोत, AP
जिन ख़बरों पर सोमवार को नज़र रहेगी उनमें संसद की कार्यवाही, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी से होने वाली पूछताछ और आईपीएल का मुक़ाबला शामिल हैं.
संसद के मौजूदा सत्र में सोमवार से कामकाज का दूसरा हफ़्ता शुरू हो रहा है. सरकार का मुख्य एजेंडा वित्तीय विधेयकों को पास कराना और अनुदान मांग पर चर्चा कराना है.
लेकिन बीते हफ़्ते की तरह इस बार भी संसद में अगस्ता वेस्टलैंड मामले समेत कुछ अन्य मामलों को लेकर हंगामा हो सकता है.

इमेज स्रोत, PA
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में सीबीआई सोमवार को वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ कर सकती है.
सीबीआई ने त्यागी से सोमवार को पेश होने के लिए कहा है. सीबीआई उनसे 2013 में भी पूछताछ कर चुकी है.
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी उन्हें समन जारी किया है.

इमेज स्रोत, pti
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को बलिया में एक विश्वविद्यालय और स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.
अमरीका का एक स्वतंत्र धार्मिक आयोग सोमवार को अपनी सालाना रिपोर्ट पेश करेगा.
यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजिनस के मुताबिक़ उसकी रिपोर्ट में 30 से ज़्यादा देशों में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति की जानकारी दी जाएगी.
इन देशों में भारत भी शामिल हैं. इस साल ये आयोग उस वक़्त चर्चा में आया था, जब इसके सदस्यों को भारत का वीज़ा देने से इनकार कर दिया गया था.

इमेज स्रोत, pti
आईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा. ये मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा.
केकेआर ने अब तक सात में से चार मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु की टीम छह मैचों में से सिर्फ़ दो में ही जीत हासिल कर सकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












