ये हैं अगस्ता हेलिकॉप्टर की 8 ख़ूबियां

भारत सरकार ने मार्च 2012 में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर को वीवीआईपी लोगों के इस्तेमाल के लिए ऑर्डर किया था.
डिफ़ेंस एक्सपर्ट राहुल बेदी के अनुसार जिन 12 हेलिकॉप्टरों का ऑर्डर दिया गया, उनमें से 8 राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और वरिष्ठ राजनेताओं के लिए थे.
इसमें एक साथ 10 यात्री जा सकते थे. बाक़ी चार हेलिकॉप्टरों में 30 एसपीजी कमांडो चल सकते थे. ये बेहद उम्दा दर्जे के हेलिकॉप्टर हैं.

इमेज स्रोत, Airteamimages.com
इटली के एयरोस्पेस और डिफ़ेंस निर्माण से जुड़ी कंपनी फ़िनमैकेनिका के अगस्ता हेलिकॉप्टर AW101 में और भी कई ख़ूबी हैं, पढ़ें-
- सबसे बड़ा केबिन 2.49 मीटर चौड़ा, 1.83 मीटर ऊँचा (8.3 फ़ीट चौड़ा, 6.1 फ़ीट ऊंचा)
- अधिकतम वज़न 15,600 किलो
- क्षमता: दो पायलट, 30 यात्री
- 3 ताक़तवर इंजन
- तीन स्वतंत्र हाइड्रॉलिक सिस्टम
- हवा में ईंधन भरने की क्षमता
- अधिकतम रफ़्तार 278 किलोमीटर प्रति घंटा
- दोनों तरफ़ मशीनगनें फ़िट करने और बॉडी को बुलेटप्रूफ़ बनाने की सुविधा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








