अगस्ता वेस्टलैंड: सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

इमेज स्रोत, PA

सुप्रीम कोर्ट अगले हफ़्ते अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में कथित तौर पर रिश्वत लेने वालों के खिलाफ़ याचिका की सुनवाई करेगा.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक अदालत में दायर एक जनहित याचिका में उन लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की गई है जिन्हें कथित तौर पर रिश्वत दी गई.

भारत ने साल 2010 में 12 हेलीकॉप्टर ख़रीदने के लिए इटली की कंपनी फ़िनमिकैनिका के साथ 75 करोड़ डॉलर का सौदा किया था.

साल 2014 में सौदे में घोटाले के आरोप लगने के बाद ख़रीद पर रोक लगा दी गई थी.

इटली की अदालत में जांचकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं कि सौदा हासिल करने के लिए भारत में अधिकारियों और दूसरे लोगों को 6.7 करोड़ डॉलर की रिश्वत दी गई.

इमेज स्रोत, AP

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है.

उधर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है,"मैंने कुछ ग़लत नहीं किया. मुझे कोई डर नहीं है. इस मामले में दो साल से सरकार ने जांच पूरी क्यों नहीं की और इसे जल्द से जल्द पूरा करने चाहिए."

इस मामले पर संसद में लगातार दो दिनों से हंगामा हो रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)