कश्मीर: गोली लगने से सेना के अफ़सर की मौत

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर के लंगेट इलाक़े में शनिवार को सेना के एक अधिकारी की गोली लगने से मौत हो गई है.

30 राष्ट्रीय राइफ़ल्स में तैनात जूनियर कमीशन अफ़सर जय प्रकाश सिंह श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा के लंगेट में ड्यूटी पर तैनात थे, जब यह वारदात हुई.

जयप्रकाश को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि जैसे ही दूसरे जवानों ने गोलियों की आवाज़ सुनने के बाद अपने साथी को खून में लथपथ पाया.

उधमपुर में तैनात सेना के प्रवक्ता एसडी गोस्वामी ने बीबीसी को बताया "गोली कैसी लगी है, उसकी जांच कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी करेगी."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)