अगस्ता पर छत्तीसगढ़ सरकार कठघरे में

इमेज स्रोत, Airteamimages.com
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
दिल्ली में हेलिकॉप्टर सौदे को लेकर भाजपा भले कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही हो पर छत्तीसगढ़ में मामला उल्टा है.
वहां कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड सौदे पर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सौदा साल 2007 में अगस्ता ए-109 हेलीकॉप्टर की ख़रीद को लेकर हुआ था.
सूबे में कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अगस्ता ए-109 पॉवर हेलिकॉप्टर ख़रीद में भारी भ्रष्टाचार किया है.
भूपेश बघेल ने कहा, "कैग रिपोर्ट से साफ़ है कि बीजेपी सरकार में शामिल लोगों ने दलाली खाने के उद्देश्य से अधिक क़ीमत देकर अगस्ता हेलिकॉप्टर ख़रीदे हैं. इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच ज़रूरी है."
कैग दस्तावेज़ों के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की देखरेख में एक नया पावर हेलिकॉप्टर ख़रीदने के लिए कमेटी बनाई थी. इसमें मुख्य सचिव वित्त भी थे.
कमेटी की सिफ़ारिश पर सरकार ने अगस्ता ए-109 पावर हेलिकॉप्टर की निर्माता इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से अधिक क़ीमत देकर हेलिकॉप्टर ख़रीद की थी.

इमेज स्रोत, NEERAJ AGGARWAL
65.70 लाख अमरीकी डॉलर की इस ख़रीद के लिए दस्तावेज़ इस ढंग से तैयार किए गए थे कि अगस्ता वेस्टलैंड के अलावा कोई और कंपनी इस ख़रीद की प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हो पाए.
कैग ने रिपोर्ट में लिखा, "अगस्ता कंपनी का ही हेलिकॉप्टर ख़रीदने के लिए एक खास ब्रांड और विशिष्ट मॉडल का टेंडर मंगाकर अधिक क़ीमत में खरीदना न तो किसी भी प्रकार से सहभागिता को बढ़ाता है और न यह न्यायोचित है."
कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का कहना है कि हेलिकॉप्टर सौदे में मोदी सरकार ने बदनाम करने की नीयत से कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाए हैं.
बघेल कहते हैं, "सरकार में हिम्मत है तो छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच करा ले. उससे साफ़ हो जाएगा कि रमन सिंह से लेकर वसुंधरा राजे तक किस तरह इस घोटाले में लिप्त हैं."

मगर छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने बघेल के आरोपों पर जवाब देने के बजाय सीधा सवाल करते हैं, "अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में सिग्नोरा गांधी कौन है, जिनका नाम बार-बार दस्तावेज़ों में आया है? कांग्रेस कहती है कि हमने कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया लेकिन कब किया, यह बताने में वह असफ़ल है."
गुरुवार को कांग्रेस राजधानी रायपुर में 'रमन का कमीशन' नाम से प्रदर्शन कर रही है.
दूसरी ओर, राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह हेलिकॉप्टर में सवार होकर अपने ग्राम सुराज अभियान पर निकले हैं. ख़बर है कि भाजपा भी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सड़क पर उतरेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












