'कोहिनूर जेम जैसे बयान के साथ लौटे गिरिराज'

इमेज स्रोत, Giriraj Singh Twitter
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है जिसकी सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है.
गिरिराज ने बिहार के बगहा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनसंख्या नीति में बदलाव कर सभी धर्मों के लिए दो बच्चों की नीति लागू करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होेने से बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी.
गिरिराज के इस बयान पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. कोई बयान के पक्ष में तो कोई विरोध में बातें कह रहा है.

इमेज स्रोत, Giriraj Singh Twitter
कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्विटर पर गिरिराज सिंह को टैग करते हुए मज़ाकिया लहज़े में लिखा कि वो अपने कोहिनूर जेम जैसे बयान के साथ फिर लौटे हैं.

इमेज स्रोत, Giriraj Singh Twitter
वहीं कीप स्माइलिंग हैंडल से एक यूजर ने ट्वीट किया कि देश में ज्यादातर समस्याओं का मूल कारण बढ़ती जनसंख्या ही है.

इमेज स्रोत, Giriraj Singh Twitter
जय हिन्द #असहिष्णु ने गिरिराज सिंह के बयान को ज्ञान का मोती करार दिया.

इमेज स्रोत, Giriraj Singh Twitter
तो वहीं लिंडसे परेरा ने ट्वीट कर लिखा कि गिरिराज सिंह के माता-पिता को बच्चे होने ही नहीं चाहिए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












