झूठा कौन? चोर या गिरिराज सिंह

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
बिहार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादों में हैं.
गिरिराज सिंह के फ्लैट में सोमवार को चोरी हो गई थी.
चोरी के बाद बरामद हुए एक करोड़ 14 लाख रुपए नकद, बेशकीमती घड़ियों और गहनों के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.
ख़बरों के मुताबिक गिरिराज सिंह ने अपने फ्लैट से केवल 50,000 रुपयों की चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी.
<link type="page"><caption> पार्टी जो भी कहे, मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा: गिरिराज सिंह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140421_giriraj_singh_interview_tk.shtml" platform="highweb"/></link>
लेकिन अब अपने फ़्लैट से हुई चोरी के बारे में उन्होंने चुप्पी साध रखी है.
विवादास्पद बयान
पटना पुलिस ने इस मामले में गिरिराज सिंह के कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पटना पुलिस का कहना है कि भाजपा सांसद ने चोरी की रिपोर्ट लिखवाते वक्त रकम नहीं बताई थी. वैसे बाद में उनकी ही पार्टी के एक सहयोगी ने 50,000 रुपए चोरी होने की जानकारी दी.

इमेज स्रोत, AP
पुलिस ने नकदी से भरा एक सूटकेस, सात डिजाइनर घड़ियों और सोने के आभूषणों के साथ कथित चोर को पकड़ा है.
<link type="page"><caption> भड़काऊ भाषण: गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140420_bihar_giriraj_fir_ml.shtml" platform="highweb"/></link>
चोर के मुताबिक उसने ये सारे पैसे और सामान सांसद के फ्लैट से चोरी किए थे.
संपत्ति की घोषणा
लोकसभा चुनाव के दौरान की जाने वाली संपत्ति की घोषणा में गिरिराज सिंह ने नकदी की छोटी राशि का जिक्र किया था.
उनकी पार्टी के सहयोगियों का कहना है कि गिरिराज सिंह के फ्लैट से इतनी ज्यादा रकम बरामद होने का ये मतलब नहीं कि ये उनकी है.
<link type="page"><caption> मोदी के बारे में 'आपत्तिजनक' स्टेटस पर केस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/03/140328_fir_facebook_status_goa_rns.shtml" platform="highweb"/></link>
पुलिस के मुताबिक कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है और चोरी और पैसों के स्रोत से संबंधित छानबीन भी शुरू कर दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












