ओडीशा में गर्मी की वजह से स्कूल बंद

इमेज स्रोत, AP
- Author, सुब्रत कुमार पति
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ओडीशा में गर्मी की वजह से स्कूल 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने यह फ़ैसला किया.

इमेज स्रोत, EPA
इससे पहले विशेष राहत आयुक्त प्रदिप्ता मोहापात्रा ने स्कूलों को 13 से 20 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया था.
राज्य में पिछले 20 दिन से ज़बरदस्त लू चल रही है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है और कई में तो यह 46 डिग्री से ऊपर चला गया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
राज्य की कई जगहों से पानी की कमी की ख़बरें आ रही हैं.
मोहापात्रा के अनुसार राज्य में लू के कारण मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंचने की आशंका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









