बस हादसे में 25 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Getty
ओडीशा के देवगढ़ में कलाकारों को लेकर जा रही बस के खाई में गिर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने देवगढ़ के पुलिस अधीक्षक सारा शर्मा के हवाले से कहा है, "25 लोगों के शव मिल गए हैं और 11 घायल हैं, इनकी हालत गंभीर है."
उन्होंने कहा कि राहत कार्य में फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस को लगाया गया है. घायलों देवगढ़ अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे.
बस बरगढ़ के रेमता से देवगढ़ लौट रही थी जब वो तिलेबानी गेलोहाट में 250 फीट गहरी खाई में गिर गई.
अंधेरे में राहतकार्य के लिए जनरेटर भेजे गए हैं.
सारा शर्मा ने बताया कि घने जंगलों वाला पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है.
उनके मुताबिक़ जब बस का चालक तीखे मोड़ पर गाड़ी मोड़ने की कोशिश कर रहा था तब ये हादसा तब हुआ .
देवगढ़ से अतिरिक्त ज़िलाधिकारी विश्वजीत बिस्वास ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि बस में 40 लोग सवार थे जिसमें से आठ लोगों को ज़िंदा बचाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












