जब क्रिस गेल मिले अमिताभ बच्चन से

अमिताभ बच्चन और क्रिस गेल

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, (तस्वीर: क्रिस गेल इंस्टाग्राम अकाउंट)

वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेटर और टी-20 के सुपरस्टार क्रिस गेल ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन से मुंबई में उनके घर पर मुलाक़ात की.

मिलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ़ की.

अमिताभ और गेल ने मुलाक़ात की तस्वीरें फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी जारी कीं.

अपने फ़ेसबुक पेज पर अमिताभ ने लिखा, "क्रिस गेल मुझसे मिलने घर आए. मुझे पता नहीं था कि वो मेरे फ़ैन हैं. वो बेहद विनम्रता से पेश आए. उम्मीद है कि गुरुवार को भारत के साथ होने वाले वर्ल्ड टी-20 के सेमीफ़ाइनल में भी वो हमारी टीम के साथ इसी विनम्रता से पेश आएंगे."

अमिताभ बच्चन और क्रिस गेल

इमेज स्रोत, AB Facebook Page

क्रिस गेल ने भी ट्विटर पर लिखा, "क्या ग़ज़ब के शख़्स हैं अमिताभ बच्चन. महान व्यक्ति. मुझे न्यौता देने के लिए और मेरी ख़ातिरदारी करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."

गेल ने भी इंस्टाग्राम पर इस मुलाक़ात की तस्वीर डाली.

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच विश्व टी-20 का सेमीफ़ाइल 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)