73 साल के अमिताभ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

इमेज स्रोत, spice

63वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में एसएस राजामौली की निर्देशित तेलुगू फ़िल्म 'बाहुबली' को बेहतरीन फ़िल्म का खिताब मिला है.

इमेज स्रोत, Raindrop media

बेहतरीन निर्देशन के लिए संजय लीला भंसाली ('बाजीराव मस्तानी') को चुना गया.

इमेज स्रोत, Tanu weds Manu

बेहतरीन अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन ('पीकू') को बेहतरीन अभिनेता और कंगना रनावत ('तनु वेड्स मनु रिटर्न') को बेहतरीन अदाकारा का खिताब मिला है.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म के लिए भूमि पेडनेकर अभिनीत और शरत कटारिया की निर्देशित फ़िल्म 'दम लगा के हइशा' को चुना गया है.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 2016 के लिए पद्म पुरस्कार भी दिए.

इमेज स्रोत, Reliance Industries Limited

रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (स्व.), शास्त्रीय संगीत के लिए डॉक्टर यामिनी कृष्णमूर्ति, अध्यात्म के लिए श्रीश्री रविशंकर, वास्तुकला के लिए हफीज़ कॉन्ट्रैक्टर, पत्रकारिता के लिए डॉक्टर ब्रजिन्दर सिंह हमदर्द, कला सिनेमा के लिए अनुपम खेर, व्यापार एवं उद्योग के लिए पलोंजी शपूरजी मिस्त्री, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को पद्म भूषम दिए गए.

इमेज स्रोत, AFP

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, चिकित्सा के क्षेत्र में शिवनारायण पुरी, सिविल सेवा के लिए पूर्व कैग विनोद राय, जम्मू को भी पद्म विभूषण से नवाज़ा गया.

इमेज स्रोत, colors

विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मलस्वामी अनंदराय और कला के लिए मालिनी अवस्थी पद्म श्री पुरस्कार दिए गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)