एनआईए को दी थी इशरत की जानकारी: हेडली

डेविड हेडली

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तानी मूल के अमरीकी चरमपंथी डेविड हेडली ने मुंबई की अदालत में अमरीका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपनी गवाही में शनिवार को दावा किया कि उन्होंने इशरत जहां के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हेडली ने गवाही में बताया कि लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी ने उन्हें इशरत जहां के ‘अभियान’ के बारे में बताया था.

हेडली ने साथ ही बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से भी इशरत जहां मामले के बारे में पता चला था.

हेडली ने दावा किया कि उन्होंने एनआईए को बताया था कि भारत में एक मुठभेड़ में जो महिला सदस्य मारी गई, वह इशरत जहां थी. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि एजेंसी ने इसे रिकॉर्ड क्यों नहीं किया.

हालांकि वह एनआईए को दिए गए इस अपने बयान से पलट गए कि लखवी ने उसे बताया था कि 'इशरत जहां मॉड्यूल’ लापरवाही से अंजाम दिया गया अभियान था.

इशरत जहां की मां और बहन

इमेज स्रोत, pti

इमेज कैप्शन, इशरत जहां के परिवार ने मुठभेड़ को फ़र्ज़ी बताया था

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनके विचार थे.

मुंबई हमले मामले में सरकारी गवाह बने 55 वर्षीय हेडली ने माना कि उन्हें ‘इशरत जहां के बारे में कोई निजी जानकारी नहीं थी.’

एनआईए ने जुलाई 2010 में अमेरिका में हेडली का बयान रिकॉर्ड किया था.

यह पूछे जाने पर कि क्या एनआईए ने बयान उन्हें सुनाया था, हेडली ने इसका जवाब ‘नहीं’ में दिया. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने केवल नोट्स लिए थे.

लश्कर के सदस्य हेडली को मुंबई हमलों में शामिल होने के लिए अमेरिका ने दोषी ठहराया है. वे फिलहाल अमरीकी जेल में ही बंद हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)