लश्कर ने ठाकरे को मारने की कोशिश की थी: हेडली

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तानी मूल के अमरीकी चरमपंथी डेविड कोलमैन हेडली के मुताबिक़ चरमपंथी संगठन लश्करे तैयबा ने कई साल पहले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हत्या की कोशिश की थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हेडली ने कहा, "लश्करे तैयबा बाल ठाकरे को मारना चाहता था....मेरे ख़्याल से ठाकरे को मारने की कोशिश की गई. मुझे नहीं याद कि ये कब हुआ. जिस व्यक्ति को भेजा गया था उसे पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन वो पुलिस हिरासत से भाग गया..."
पीटीआई के अनुसार डेविड हेडली ने मुंबई में न्यायाधीश जीए सनाप की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपनी पेशी में यह बताया है.
हेडली 2008 के मुंबई हमलों के मामले में सरकारी गवाह हैं. मुंबई में अलग-अलग ठिकानों पर नवंबर 2008 में हुए हमलों में 160 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत सरकार ने चरमपंथी संगठन लश्करे तैयबा और उसके नेताओं को मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था.
अलग से अमरीकी एजेंसियों ने पाया था कि अमरीकी नागरिक डेविड हेडली ने 2008 के चरमपंथी हमलों में चरमपंथी संगठन लश्कर का साथ दिया था.
इसके लिए उन पर अमरीका में मुकदमा चला था और उन्हें 35 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है.
बुधवार और गुरुवार को डेविड हेडली से वकील अब्दुल वहाब ख़ान पूछताछ की है. अब्दुल वहाब ख़ान अबु-जुंदाल के भी वकील हैं. अबु जुंदाल पर 2008 के मुंबई हमलों की रूपरेखा बनाने का आरोप है.
मुंबई हमलों के केस में पुलिस के गवाह बने 55 साल के हेडली ने बुधवार को अपनी पत्नी शाज़िया के बारे में किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












