'माल्या के मेल आते रहे, तनख़्वाह मिलेगी...'

    • Author, नीतू शुक्ला
    • पदनाम, किंगफिशर की पूर्व कर्मचारी, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

जब मैं तीसरी क्लास में पढ़ती थी, तबसे मेरा सपना था कि मैं एयरहोस्टेस बनूं. <link type="page"><caption> किंगफ़िशर एयरलाइन्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/04/120410_kingfisher_international_ms" platform="highweb"/></link> का बंद होना मेरे उस सपने की मौत होने जैसा है.

मैं अपने करियर की बुलंदी पर थी. इन-फ़्लाइट डायरेक्टर के तौर पर किंगफ़िशर की उड़ानों पर एयर होस्टेस और केबिन क्रू की पूरी टीम की अध्यक्षता करती थी.

अगस्त 2006 में <link type="page"><caption> किंगफ़िशर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2011/11/111114_kingfisher_bailout_ss" platform="highweb"/></link> की शुरुआत के साथ ही मैंने वहां काम करना शुरू किया और उसे बाक़ी सब भारतीय एयरलाइन्स से बेहतर और आरामदायक सफ़र देने वाली विमान सेवा बनाने में हमारी टीम का बड़ा योगदान था.

इमेज स्रोत, Neetu Shukla

मुझे भी उससे मोहब्बत थी, इसीलिए 2012 की शुरुआत में जब तन्ख़्वाह मिलने में देरी होने लगी तब भी हम काम करते रहे.

हमें कभी सीईओ तो कभी ख़ुद <link type="page"><caption> विजय माल्या</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/07/120715_mallya_vk" platform="highweb"/></link> से <itemMeta>hindi/india/2012/10/121002_kingfisher_dgca_psa</itemMeta> आता था कि तन्ख़्वाह कुछ समय में आ जाएगी और <link type="page"><caption> एयरलाइन्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/03/120304_kingfisher_not_closing_vd" platform="highweb"/></link> को बचाने की कोशिशें जारी हैं.

जब कंपनी बंद होती है तो सारे उद्योग को पता चल जाता है. ऐसे कंपनी में काम कर रहे लोगों के लिए नई नौकरी उसी ओहदे या तन्ख़्वाह पर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

ख़ास तौर पर तब जब आप सीनियर हो चुके हों, जैसे मैं 37 साल की हो चुकी थी. केबिन क्रू की टीम में 35 साल की उम्र के बाद नई नौकरी मिलना बहुत मुश्किल होता है.

दो साल तक मैं बेरोज़गार रही. मेरा व्यवहार भी बदल गया. चिड़चिड़ापन, उलझन और डिप्रेशन की वजह से ये समय मेरे परिवार के लिए भी बहुत मुश्किल था.

अपने पति के साथ नीतू शुक्ला

इमेज स्रोत, Neetu Shukla

मेरे पति ने इस व़क्त मेरा बहुत साथ दिया. वो समझते थे कि 17 साल से हर हफ़्ते देश या दुनिया के दूसरे हिस्से में होने वाली उनकी पत्नी के लिए घर में बैठना कितना मुश्किल था.

मैंने 1995 में ईस्ट-वेस्ट एयरलाइन्स के साथ अपने करीयर की शुरूआत की थी. मेरी क़िस्मत देखिए कि वो एयरलाइन्स भी बंद हो गई. तब भी महीनों की तन्ख़्वाह चली गई.

पर तब मेरी उम्र कम थी और दूसरी नौकरी मिलने में दिक़्क़त नहीं हुई. किंगफ़िशर के बंद होने पर ढाई साल की तन्ख़्वाह और ग्रेचुटी अभी भी बक़ाया है और नौकरी क्या एविएशन उद्योग ही छूट गया.

अब मुझे एक ‘रिअल एस्टेट’ कंपनी में नौकरी मिल गई है. आम लोगों की तरह मेरी भी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे की दिनचर्या हो गई है.

इमेज स्रोत, Neetu Shukla

मैं ख़ुशक़िस्मत हूं क्योंकि किंगफ़िशर में बतौर पायलट और ग्राउंड स्टाफ़ काम कर रहे मेरे कई साथियों को अबतक दूसरी नौकरी नहीं मिल पाई है.

लेकिन सुबह जब मैं उठकर काम पर निकलती हूं तो अक्सर ऐसा महसूस नहीं होता.

वो वक़्त याद आता है जब सुबह हम विमान में हम हर चीज़ जांचते थे, नए लोगों से मिलते थे, कोई दिक्क़त आती थी तो उससे जूझने के नए तरीक़े निकालते थे.

जब सुबह तड़के बादलों के बीच से उगते सूरज के साथ, हमारा हवाई जहाज़ उड़ान भरता था या जब तूफ़ान के बीच कॉकपिट वाली खिड़की से बिजली कड़कती दिखती थी तो वो दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत नज़ारे होते थे.

वर्ल्ड कप अंडर-19 की विश्व कप ट्रॉफी के साथ चार्टर फ़्लाइट पर नीतू शुक्ला

इमेज स्रोत, Neetu Shukla

मैं हर किसी को कहती थी कि अगर इस उद्योग में पांच साल से ज़्यादा गुज़ार लिए तो फिर मानो रगों में ख़ून नहीं ‘एविएशन फ़्यूल’ बहने लगता है.

मेरा सपना टूट गया है. जो मैं करने के लिए पैदा हुई थी वो मैं अब कभी नहीं कर पाऊंगी. इस अनुभव ने मानो अचानक मुझे दुनियादारी सिखा दी है.

(बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य से बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)