टी-20 ख़िताब के साथ होगी इनकी विदाई?

इमेज स्रोत, AP Reuters
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घरेलू मैदान में खेलने का लाभ ज़रूर मिलेगा. इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीतेगी.
अगर ऐसा हुआ तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह शानदार विदाई का मौक़ा भी बन सकता है.

एक नज़र भारत के उन सितारों पर जो शायद आखिरी बार वर्ल्ड टी-20 में खेलते नज़र आएंगे.
आशीष नेहरा: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा अपने करियर में फ़िटनेस से जूझते रहे हैं पर टी-20 फ़ॉरमेट में वे टीम इंडिया के कप्तान धोनी की योजनाओं में फ़िट बैठ रहे हैं.
लिहाज़ा टीम इंडिया में उनकी वापसी पांच साल बाद हो चुकी है. यह उनके लिए आख़िरी वर्ल्ड टी-20 होगा और वे उसे अपनी ओर से यादगार बनाना चाहेंगे.

इमेज स्रोत,
नेहरा ने अब तक केवल एक बार 2010 में वर्ल्ड टी-20 में हिस्सा लिया है. वहां उन्होंने पांच मैचों में 10 विकेट चटकाए थे. छह साल बाद वे घरेलू मैदानों पर अपना करिश्मा दोहरा सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी: एमएस धोनी भी 35 साल के होने वाले हैं. टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनके वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं.
ऐसे में वे वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीतकर अपने करियर को विराम दे सकते हैं. उसी शिखर से जहां से उनका करिश्माई सफ़र 2007 में शुरू हुआ था.

इमेज स्रोत, AP
वर्ल्ड टी-20 में धोनी भारत की ओर से 28 मैच खेल चुके हैं. इन 28 मैचों में धोनी ने 440 रन बनाए हैं, जबकि विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 17 कैच और 7 स्टंप भी किए हैं.
युवराज सिंह: युवराज सिंह की 2007 में भारत को वर्ल्ड टी-20 का ख़िताब दिलाने में अहम भूमिका रही थी. इसके बाद वे 2011 में वर्ल्ड कप दिलाने वाले खिलाड़ी भी साबित हुए.
उनके सामने अपने करियर का तीसरा वर्ल्ड कप जीतने का मौक़ा है. 34 साल के युवराज इस मौक़े को हर हाल में भुनाना चाहेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
युवराज वर्ल्ड टी-20 में भारत की ओर से धोनी के बाद दूसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 27 मैचों में 541 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी चटकाए हैं.
हरभजन सिंह: हरभजन की उम्र भी 35 साल से ज़्यादा हो चुकी है. उन्होंने अब तक वर्ल्ड टी-20 में 19 मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं.
भारतीय पिचों पर हरभजन सिंह अपने अनुभव से भारत के लिए मैच विजेता गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, AP
हरभजन सिंह का करियर इन दिनों ढलान पर है, ऐसे में वर्ल्ड टी-20 उनके करियर का आख़िरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












