दिग्विजय के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ भोपाल की अदालत ने शुक्रवार को गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.
यह वारंट विधानसभा में हुई कथित फ़र्ज़ी नियुक्ति के मामले में अदालत में हाज़िर नहीं होने की वजह से जारी किया गया है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ”मध्यप्रदेश पुलिस अगर चाहे तो मुझे गिरफ़्तार कर सकती है. मैं अदालत में उपस्थित होउंगा और ज़मानत के लिए अर्जी दूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, ”ये मामला काफ़ी पुराना है और व्यापमं मामले में फंसी सरकार मुझे निशाना बना रही है. ये नियुक्तियां मैंने अकेले नहीं की थीं बल्कि इन्हें केबिनेट के निर्णय के बाद किया गया था.”
भोपाल पुलिस ने दिग्विजय सिंह और सात अन्य के ख़िलाफ़ मध्यप्रदेश विधानसभा में हुई नियुक्तियों के मामले में शुक्रवार को ही चालान पेश किया.
दिग्विजय सिंह और दूसरों के ख़िलाफ़ भोपाल में मामला पिछले साल दर्ज किया गया था.
ये मामला 1993-2003 में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई 17 नियुक्तियों के बारे में है. इस मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले की जांच जस्टिस सचिंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में एक कमेटी ने की थी.
समिति ने अपनी रिपोर्ट में 2006 में ही सौंप दी थी और इसमें नियुक्तियों को अवैध माना गया था. इससे पहले दिग्विजय सिंह से इस मामले पर एक लंबी पूछताछ की जा चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













