दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

इमेज स्रोत, PTI
मध्य प्रदेश में कथित अवैध नियुक्तियों के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.
ये मामला 1993-2003 के दौरान दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में हुई 17 नियुक्तियों के बारे में है.

इमेज स्रोत, Vipul Gupta BBC
स्थानीय पत्रकार शुरेह नियाजी के मुताबिक राज्य विधानसभा सचिवालय की शिकायत पर दिग्विजय सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी सहित 19 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.
कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले को जोर शोर से उठाने के कारण बदले की कार्रवाई के तौर पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ़ ये एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.
एफ़आईआर भोपाल में शुक्रवार देर रात दर्ज कराई गई.
इस मामले की जांच जस्टिस सचिंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में एक कमेटी की थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट में 2006 में ही सौंप दी थी और इसमें नियुक्तियों को अवैध माना गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








