दिग्विजय से शादी कर ली है: अमृता

इमेज स्रोत, Vipul Gupta BBC
कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पत्रकार अमृता राय ने शादी कर ली है.
अमृता राय ने अपने फ़ेसबुक के ज़रिए ये जानकारी सार्वजनिक की है.
अमृता राय ने लिखा है कि उन्होंने एक निजी समारोह में हिंदू रीति रिवाज़ों से शादी की है और शादी का पंजीकरण भी करवाया है.
अमृता राय ने यह भी लिखा है कि दिग्विजय सिंह के साथ उनके रिश्ते को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रताड़ित भी किया जाता रहा है.
उन्होंने लिखा कि जिन लोगों को प्यार की ज़रा भी समझ नहीं है उन्होंने मेरे बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणियां की.
दिग्विजय सिंह और अमृता राय के रिश्ते पिछले साल अप्रैल में सार्वजनिक हुए थे.
दोनों की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं थीं जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने अमृता के साथ रिश्ते स्वीकार किए थे.
'प्यार में विश्वास'
उन्होंने लिखा, "मैं ख़ुद में और दिग्विजय के प्रति अपने प्यार में विश्वास करते हुए ख़ामोश रही और अपना काम करती रही."
उन्होंने यह भी कहा कि मैं जानती हूँ कि दिग्विजय और मेरी उम्र के बीच फ़ासले को लेकर सवाल उठाए जाते रहेंगे लेकिन मैं उम्र के उस पड़ाव पर हूँ जहां मैं ये जानती हूँ कि मेरे लिए बेहतर क्या है.
अमृता के मुताबिक उन्होंने सिर्फ़ प्यार के लिए दिग्विजय सिंह से शादी की है और उनसे अपनी सभी संपत्तियां अपने बेटे और बेटियों के नाम करने के लिए कहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












