लुधियाना: बलात्कार कर ज़िंदा जला दिया

पंजाब के लुधियाना में 12 साल की एक लड़की की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई, जिसे एक दिन पहले आरोपी ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी थी.
लड़की को 95 फ़ीसद जली हुई हालत में लुधियाना के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
लड़की को आग के हवाले करने के आरोपी इस 19 वर्षीय लड़के पर लड़की को अगवाकर आठ दिन तक बलात्कार करने का आरोप था.
पुलिस के मुताबिक़ इस लड़की की छोटी बहन घर के बाहर खेल रही थी और उनके माता-पिता किसी रिश्तेदार के घर गए थे, उस दौरान यह घटना घटी.
पीड़िता ने मरने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था.
लुधियाना के डीसीपी नरेंद्र भार्गव ने स्थानीय पत्रकार रविंदर रॉबिन को बताया, ''मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की थी. इस मामले में एक एफ़आईआर संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.''
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस मुख्य अभियुक्त सुनील को तलाश कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












