क्या आपने देखे ये कार्टून?

जाट आरक्षण आंदोलन पर कीर्तीश का ये नज़रिया रहा.

जेएनयू मुद्दा और उसके बाद जेएनयू छात्रसंघ कन्हैया कुमार की पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में पिटाई पर हमारे कार्टूनिस्ट ने कुछ यूं चुटकी ली.

आरोप ये भी लगे कि कुछ चैनलों ने जेएनयू में जो प्रदर्शन हुए उन वीडियो क्लिप्स में हेरफेर की और फिर उसे दिखाया. उस पर कीर्तीश का ये नज़रिया रहा.

संसद में जेएनयू और रोहित वेमुला ख़ुदकुशी का मुद्दा इतना छाया रहा कि उसकी आड़ में रेल बजट कहीं दब सा गया.

फ़ेसबुक ने लाइक बटन के अलावा अब रिएक्शन बटन भी शामिल कर लिया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








