यूपीएससी मेन्स का परिणाम घोषित

इमेज स्रोत, UPSC.GOV.IN
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के नतीजे आ गए हैं.
इन सफल उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर दी गई है.
मुख्य परीक्षा 18 से 23 दिसंबर के बीच हुई थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ आयोग ने कहा है कि परीक्षा का तीसरा चरण पर्सनेलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू 8 मार्च से शुरू हो सकते हैं.
कामयाब उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए ई-सम्मन लेटर डाउनलोड करने होंगे जो मंगलवार से मिल सकेंगे. आयोग के मुताबिक़ इंटरव्यू के लिए कोई पत्र नहीं भेजे जाएंगे.
इसी परीक्षा के ज़रिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा और अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन होता है.
परीक्षा तीन चरणों में होती है – प्राथमिक, मुख्य और इंटरव्यू.
प्रारंभिक परीक्षा में कुल 15008 उम्मीदवार सफल रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












