स्मार्टफ़ोन सिर्फ़ 251 रुपए में

इमेज स्रोत, EPA
- Author, विनीत खरे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
दुनिया के सबसे सस्ते कहे जाने वाले स्मार्टफ़ोन फ्रीडम251 को बुधवार को दिल्ली में लॉन्च किया गया.
कंपनी का दावा है कि इसकी क़ीमत है सिर्फ़ 251 रुपए.
इस फोन को गुरुवार को छह बजे सुबह से कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकेगा. फोन की डिलिवरी बाद में होगी.

इमेज स्रोत, EPA
मोबाइल के लॉन्च में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी पहुंचना था लेकिन वो नहीं पहुंचे.
इसे बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स मोबाइल के क्षेत्र में नई उतरी है इसलिए इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी और लोगों के मन में कई सवाल हैं.
बुधवार सुबह से लोगों ने कंपनी के नोएडा दफ़्तर में फोन के बारे में जानकारी के लिए आना शुरू कर दिया था. किसी को ड्राइवरों के लिए 100 फ़ोन चाहिए थे तो किसी को अपनी पत्नी और बच्चों के लिए.

इमेज स्रोत, EPA
कंपनी के सीईओ अशोक कुमार ने पत्रकारों से उन रिपोर्टों का खंडन किया कि उन्हें सरकार से कोई भी सब्सिडी मिली है.
उन्होंने बताया कि शुरुआत में वो मोबाइल की असेंबली नोएडा में कर रहे हैं और नोएडा और उत्तरांचल में फ़ैक्टरियां लगाने की योजना है.
उन्होंने कहा, “हमें देश भर में पांच फ़ैक्टरियां लगाने की ज़रूरत है. हमने सप्लायर्स से बात शुरू कर दी है.”
तो मोबाइल को सिर्फ़ 251 रुपए में बेचना कैसे मुमकिन होगा?

इमेज स्रोत, AP
अशोक कुमार के अनुसार एक मोबाइल का दाम करीब 2500 रुपए पड़ता है.
कुमार ने कहा, "हमें मेक इन इंडिया कार्यक्रम से ड्यूटी का 13.8 प्रतिशत फायदा मिलेगा जिससे दाम 400 रुपए कम होगा. ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म पर इसे बेचने से दाम में 400 से 500 रुपए की कमी होगी. मार्केटिंग के नए तरीकों से दाम में और कमी होगी. फिर हम अपने प्लेटफ़ार्म का इस्तेमाल नई कंपनियों को जगह देने में करेंगे."
उन्होंने कहा कि उनका परिवार और प्रमोटर्स हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खेती से तीन पीढ़ी से जुड़ा रहा है और ये सेट अप कर्ज औऱ खुद के पैसे को जोड़ने से बना है.
तो क्या ये नया फोन पूरी तरह भारत में बना होगा.
इस पर उन्होंने कहा कि ये उनकी उम्मीद है कि एक दिन ये फोन सौ प्रतिशत मेड इन इंडिया हो लेकिन ये अभी लगभग 70 प्रतिशत मेड इन इंडिया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












