शरीफ़ के घर दाऊद से मिले थे मोदी: आज़म ख़ान

अपने बयानों से अकसर सुर्ख़ियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आज़म ख़ान ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तान दौरे में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से मुलाक़ात की थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों को तोड़ते हुए अचानक पाकिस्तान का दौरा किया. वो वहां दाऊद से भी मिले. उन्हें इससे इनकार करने दीजिए. मैं सबूत दूंगा. दरवाज़ों के पीछे वो किस किस से मिले?"
आज़म ख़ान का दावा है कि 25 दिसंबर को जब मोदी पाकिस्तान गए तो वो वहां वो नवाज़ शरीफ, उनकी मां और बेटियों से मिले और इस मौके पर शरीफ़ के घर पर दाऊद भी मौजूद थे.
केंद्र सरकार के एक प्रवक्ता ने जहां आज़म ख़ान के बयान को बेबुनियाद कहा है, वहीं भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज़म ख़ान को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता फ्रांक नोरोन्हा ने आज़म ख़ान के बयानों को पूरी तरह आधारहीन कहा है.
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु मित्तल का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज़म ख़ान को तुरंत बर्ख़ास्त कर देना चाहिए.
इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन का कहना है कि आज़म ख़ान लंबे समय से सार्वजनिक जीवन में हैं और उन्होंने ऐसा बयान बिना किसी ठोस वजह के नहीं दिया होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












