कुपवाड़ा में मुठभेड़, एक चरमपंथी की मौत

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
भारत प्रशासित कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने शुक्रवार रात भर चल मुठभेड़ में एक चरमपंथी के मारने का दावा किया है.
उत्तरी कश्मीर के डिप्टी आईजी ग़रीब दास ने बीबीसी को बताया, "कल रात हमें सूचना मिली थी कि दर्दपोरा इलाके में आतंकियों का एक ग्रुप छुपा है जिसके बाद हमने पूरे इलाके को घेरा."
उन्होंने बताया, "फायरिंग का सिलसिला रात भर चलता रहा और अभी तक लश्कर का एक आतंकी मारा गया है जिसके क़ब्ज़े से भारी मात्र में हथियार और गोली बारूद बरामद हुआ है."
पुलिस का कहना है कि अब दोनों तरफ़ से फायरिंग का सिलसिला रुक गया है लेकिन पूरे इलाक़े में तलाशी अभियान जारी है.
उधर, कश्मीर के ज़िला पुलवामा में पुलिस ने तीन युवकों को फेसबुक पर चरमपंथियों से जुड़ी पोस्ट अपलोड करने के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किया हैं.
गिरफ़्तार युवकों के नाम मुश्ताक़ अहमद कुमार, आदिल अहमद वाणी और ज़ाकिर अहमद मालिक बताए जा रहे है.
पुलवामा के एसएसपी तजिंदर सिंह ने बताया, "इस मामले की जाँच चल रही है."
एसएसपी ने कोई और जानकारी देने से इंकार किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












