रोहित को निलंबित करने वाले बने अंतरिम कुलपति

रोहित वेमुला

इमेज स्रोत, AP

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत को लेकर छात्रों और प्रबंधन के बीच उठा गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इस बीच प्रोफेसर विपिन श्रीवास्तव अंतरिम कुलपति का पदभार संभाल चुके हैं और प्रोफेसर अप्पा राव पोडिले अनिश्चितकालीन अवकाश पर जा चुके हैं.

अंतरिम उप कुलपति के रूप में प्रोफेसर श्रीवास्तव के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि उनकी नियुक्ति का विरोध सिर्फ अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक फोरम ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय का शिक्षक संघ भी कर रहा है.

रोहित वेमुला

इमेज स्रोत, AFP

शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर भुयां ने बीबीसी को बताया, "सच यह है कि हमने कहा था कि विश्वविद्यालय का अधिकतर लोगों को वे स्वीकार्य नहीं हैं. हमने उनसे अपील की है कि वे किसी अन्य व्यक्ति के लिए पद छोड़ें जिनको लोग ज़्यादा स्वीकार करेंगे."

प्रोफेसर भुयां और शिक्षक संघ के कई अन्य प्रतिनिधियों ने प्रोफेसर श्रीवास्तव से मुलाक़ात की और संदेश दिया कि "उन्हें महानता दिखाते हुए पद छोड़ना चाहिए."

प्रोफेसर दुर्गा भवानी कहती हैं, "हमें लगा था कि वे मना कर देंगे क्योंकि छात्रों का उन पर से भरोसा उठ चुका है. हालात क़ाबू से बाहर हैं क्योंकि छात्रों के साथ किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की गई. आज फिर से वही दोहराया जा रहा है जो यहां पहले हो चुका है. हमें इस बात का दुख है."

रोहित वेमुला की मौत के बाद प्रदर्शन

इमेज स्रोत, PTI

तकनीकी तौर पर प्रोफेसर श्रीवास्तव इस पद के लिए सबसे क़ाबिल दावेदार हैं क्योंकि वे वरिष्ठतम प्रोफेसर है जो अंतरिम कुलपति बन सकते हैं.

लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे उस कार्यकारी काउंसिल के मुख्य रह चुके हैं जिसने रोहित वेमुला और अन्य चार छात्रों को निलंबित किया था.

इसी निलंबन के दौरान बीता सप्ताह रोहित ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद देशव्यापी विरोध शुरू हो गए.

प्रोफेसर भुयां कहते हैं, "दूसरे शब्दों में कहें तो विश्वविद्यालय में गतिरोध जारी रहेगा. प्रोफेसर श्रीवास्तव के पद छोड़ने के बाद ही हम बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं."

लेकिन प्रोफेसर श्रीवास्तव का कहना है, "मैं तो केवल अंतरिम कुलपति बनाया गया हूं. मैं छात्रों से बात करने की कोशिश कर रहा हूं, जो भी हालात हों मैं क़ानून के मुताबिक़ ही काम करूंगा."

रोहित वेमुला

इमेज स्रोत, AP

इस बीच, देश के अन्य विश्वविद्यालयों से छात्र हैदराबाद विश्वविद्यालय में चल रहे विरोध में शामिल हो रहे हैं और अपने राज्यों में भी इस तरह के विरोध करने संकल्प ले रहे हैं.

अपने पांच मांगों की सूची में उन्होंने एक नई मांग जोड़ दी है, जो यह है कि अंतरिम उप कुलपति पद छोड़ें.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>