'ईशनिंदा' पर लड़के ने हाथ काटा, गांव में जश्न

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान के एक गांव में 15 वर्षीय एक लड़के मोहम्मद अनवर ने ख़ुद पर ईशनिंदा के आरोप लगने के बाद अपना दाहिना हाथ काट लिया.
इस घटना के बाद गांव में जश्न का माहौल है. बीबीसी संवाददाता इराम अब्बासी के मुताबिक़ बहुत से लोग अनवर के बचे हुए हाथ को चूम रहे हैं.
वहीं, एक मस्जिद के इमाम को गिरफ़्तार किया गया है जिसके ख़िलाफ़ अनवर को हाथ काटने के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
इमाम ने एक धार्मिक सभा में पूछा था, ''कौन पैग़ंबर मोहम्मद को प्यार नहीं करता?''
अनवर ने संभवतः सवाल को ग़लत समझ कर हाथ उठा दिया था जिसके बाद इमाम ने लड़के पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था.
मोहम्मद अनवर ने बीबीसी को बताया कि उसे दर्द नहीं हो रहा और उसके पिता ने कहा कि ग़लती से भी ईशनिंदा करने की कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








