मोहन बागान के मैदान पर सुनें ग़ुलाम अली को

पाकिस्तान के मशहूर ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली 12 जनवरी को कोलकाता के फुटबॉल क्लब स्टेडियम मोहन बगान में ग़ज़ल कार्यक्रम पेश करेंगे.

पहले ग़ज़ल गायन का कॉन्सर्ट ईडेन गार्डन में रखा गया था लेकिन वहां इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से प्रस्तावित परीक्षण कार्यक्रम के कारण जगह बदल दी गई.

बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली के अनुसार कॉन्सर्ट के लिए टिकट की किसी तरह की बिक्री नहीं हो रही है. हां, 18-20 हजार की संख्या में आमंत्रण पत्र ज़रूर छापे गए हैं और उन्हें भेजा भी जा चुका है.

यह जानकारी पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम प्रमुख सुलतान अहमद ने दी है.

इमेज स्रोत, ROSHAN KUMAR

कॉन्सर्ट का आयोजन यही सरकारी निगम कर रहा है. सुलतान अहमद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं.

सुलतान अहमद का कहना है कि पिछले साल ममता बनर्जी ने ग़ुलाम अली का कार्यक्रम कोलकाता में कराने का प्रस्ताव रखा था.

इमेज स्रोत, Other

मुंबई में शिवसेना की धमकी के बाद ग़ुलाम अली का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>