ग़ुलाम अली के फ़ैन केजरी कराएँगे दिल्ली में कॉन्सर्ट

मुंबई में पाकिस्तान के जानेमाने ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली का प्रोग्राम रद्द होने के बाद भारत के कई लोगों ने ख़ुल कर उनका समर्थन किया है. दो राज्यों से उनके पास कार्यक्रम करने के न्योते भी आए हैं.
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे ग़ुलाम अली का कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित कर रहे हैं.
इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने ग़ुलाम अली को कोलकाता में कार्यक्रम करने का न्योता दिया था.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
केजरीवाल ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ’’ग़ुलाम अली साहब. हम आपके बहुत बड़े फैन हैं. अभी आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा. दिसम्बर में दिल्ली में एक कार्यक्रम करने के लिए सहमती देने पर शुक्रिया.’’
जगजीत सिंह की याद में मुंबई में नौ अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम पर शिवसेना ने कड़ी आपत्ति जताई थी जिसके बाद आयोजकों ने <link type="page"><caption> कार्यक्रम रद्द</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151007_ghulam_ali_shivsena_ia" platform="highweb"/></link> कर दिया गया.
इसके बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने ग़ुलाम अली का <link type="page"><caption> समर्थन किया</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/entertainment/2015/10/151009_ghualm_ali_celeb_war_ssm" platform="highweb"/></link> था और कहा था कि उन्हें भारत में गाने दिया जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, ROSHAN KUMAR
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी घटना की <link type="page"><caption> आलोचना की</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151008_ghulam_ali_not_angry_but_hurt_du" platform="highweb"/></link> और कहा, "ग़ुलाम अली जब बनारस के संकट मोचन मंदिर में गा सकते हैं तो मुंबई में क्यों नहीं?"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












