मुंबई में ग़ुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
जानेमाने ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की याद में मुंबई में होने वाले कार्यक्रम को आयोजकों ने रद्द कर दिया है.
नौ अक्तूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी गज़ल गायक ग़ुलाम अली शामिल होने वाले थे जिसपर शिवसेना ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
शिवसेना की इकाई चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बर्दापुरकरने ने बीबीसी को बताया कि शिवसेना के विरोध के बाद आयोजकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बुधवार शाम मुलाक़ात की.
लगभग दो घंटे तक चली बैठक के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा कर दी.
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने ग़ुलाम अली को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था.
कला और राजनीति

इमेज स्रोत, ROSHAN KUMAR
एक मराठी चैनल से बातचीत में देवेंद्र फडनवीस ने कहा था कि सुरक्षा देना राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है और ग़ुलाम अली को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि भारत के कलाकार भी पाकिस्तान जाकर कार्यक्रम करते हैं इसलिए कला और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए.
उनके आश्वासन के बावजूद आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
शिवसेना के शीर्ष नेताओं के अनुसार पाकिस्तान सीमा पर आए दिन गोलीबारी करता रहता है, जिसमें कई भारतीय सैनिक मारे जाते है. इस परिस्थिति में पाकिस्तान के साथ सांस्कृतिक रिश्ते रखना मुमकीन नहीं है.
शिवसेना प्रवक्ता हर्शल प्रधान ने बीबीसी को बताया, ''पाकिस्तान हमेशा से भारत के ख़िलाफ़ कार्रवाई करता रहता है. और भारत वहाँ के कलाकारों को सिर आँखों पर बिठाता है. यह अब नहीं चलेगा. हम मुंबई में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार का कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगे.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












