'डेंगू कलाकार' पर अलग-थलग पड़े अभिजीत

इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
मुंबई और पुणे में ग़ुलाम अली के कार्यक्रम रद्द होने के बाद बॉलीवुड के ज़्यादातर कलाकार खुल कर उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं.
इसके पहले शिवसेना ने मुंबई में उस्ताद ग़ुलाम अली के प्रस्तावित संगीत कार्यक्रम को रोके जाने की धमकी दी थी, इसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया था.
'डेंगू कलाकार'

इमेज स्रोत, Abhijeet FB page
पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में कार्यक्रम करने पर पहले भी विरोध जता चुके गायक अभिजीत ने कड़े शब्दों में ग़ुलाम अली का विरोध किया.
अभिजीत ने ट्वीट किया, "देश और देशभक्ति पहले, उसके बाद गाना बजाना. राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने प्रचार के लिए चिल्लाती हैं, लेकिन आतंकवादी देश से आए ऐसे डेंगू कलाकारों के ख़िलाफ़ वे कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.''
वहीं शिवसेना ने अपने एक बयान में साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों या खिलाड़ियों को भारत में प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा.
समर्थन के सुर

इमेज स्रोत, SHAAN
लेकिन अभिजीत अब अलग थलग पड़ते नज़र आ रहे हैं. बॉलीवुड के कई कलाकारों ने ग़ुलाम अली का समर्थन किया है.
बीबीसी से बात करते हुए गायक शान ने पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक के बारे में कहा, ''उनको गाते हुए देखना और सुनना किस्मत की बात है. ऐसे कलाकारों को यहाँ से श्रोताओं से दूर रखना सही नहीं है. कलाकार किसी देश की सीमा में नहीं बंधे होते. यह विरोध निराशाजनक है.''
संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के विशाल ने ट्वीट कर इस प्रकार विरोध को गलत ठहराया है. उनके जोड़ीदार शेखर ने कहा कि "ग़ुलाम अली हमारे मेहमान हैं और उनकी उपस्थिति का सम्मान करना चाहिए".

इमेज स्रोत, Kailashkher
गायक कैलाश खेर ने ट्वीट किया,''संगीत, खेल और कला के प्रति प्रेम किसी भौगोलिक सीमा का मोहताज नहीं है. ये तो पूरे विश्व को सन्देश देते हैं. सभी को इनका सम्मान करना चाहिए."
अभिनेत्री शबाना आज़मी ने भी इस विरोध को ग़लत ठहराते हुए कहा,"क्या हम पाकिस्तान के साथ युद्ध कर रहे हैं या लोकतांत्रिक रिश्ता साझा करते हैं ? क्या हमने अपने दूतावास बंद कर दिए हैं ? फिर ग़़ुलाम अली का विरोध क्यों?"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












