गुरदासपुर: टिबरी कैंप में सेना का तलाशी अभियान

इमेज स्रोत, AP

भारतीय सेना ने पंजाब के गुरदासपुर के टिबरी कैंप इलाक़े में संदिग्ध गतिविधियां देखते हुए तलाशी अभियान शुरू किया है.

बताया जा रहा है कि इस इलाक़े में सैन्य वर्दी में दो संदिग्ध लोगों को देखा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि गुरदासपुर के एसएसपी गुरप्रीत सिंह ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है.

इस बीच पठानकोट से स्थानीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने बताया कि एयरबेस के पास एक शख्स को पकड़ा गया है. जिसकी तलाशी ली गई है. हालांकि उसके पास आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला है.

भारतीय सेना के पश्चिमी क्षेत्र के लेफ़्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि पश्चिमी क्षेत्र के सभी एयरबेस को हाईअलर्ट पर रखा गया है.

इमेज स्रोत, Getty

ख़ुफ़िया एजेंसियों ने कहीं ज़्यादा हमले होने की आशंका जताई है.

लेफ़्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने कहा कि इस अभियान के दौरान भारतीयों एजेंसियों के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिला है.

बीते सप्ताह शनिवार तड़के 3.30 बजे से भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच पठानकोट एयरबेस में मुठभेड़ शुरू हुई थी.

इस हमले में छह चरमपंथी मारे गए जबकि भारतीय सेना के सात जवानों की मौत हुई.

इसके अलावा 20 सैन्यकर्मी भी इस अभियान में घायल हुए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>