'155 पाउंड वज़न घटाया, तब मिली नागरिकता'

अदनान सामी

इमेज स्रोत, Other

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिल गई है. 1 जनवरी 2016 से अदनान भारतीय नागरिक बन गए हैं.

इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया है.

सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं तो कई उनसे ख़फ़ा भी हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस पर चुटकी लेना नहीं भूल रहे.

अदनान सामी

इमेज स्रोत, Other

बीनू एलेक्स ने सेंसर चीफ पहलाज निहलानी के वीडियो 'मेरा देश है महान' का लिेंक पोस्ट करते हुए कहा है, 'उम्मीद है कि अदनान सामी मोदी जी की कृपादृष्टि को इस तरह नहीं वापस नहीं करेंगे.'

अदनान सामी

इमेज स्रोत, Other

तनवीर सादिक़ ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है, 'इस चित्र को देख कर मेरे दोस्त, कहता हूं, तुम्हें नागरिकता मिलनी ही चाहिए.'

अदनान सामी

इमेज स्रोत, Other

लेखक तारिक़ फतेह़ लिखते हैं, 'अदनान को भारतीय नागरिक बनने के लिए 155 पाउंड्स घटाने पड़े, अगर मैं 155 पाउंड्स वज़न बढ़ा लूं तो? क्या मैं योग्य होउंगा?'

अदनान सामी

इमेज स्रोत, Other

योगी अरविंद का कहना है 'भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच भरोसा बढ़ाने का यह मोदी सरकार का सराहनीय कहम है.'

रावलपिंडी के ज़ैद अहमद, अदनान से ख़फ़ा नज़र आते हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, 'पाकिस्तान को अदनान सामी का पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए'

अदनान सामी

इमेज स्रोत, Other

अभिषेक सिंघवी ने लिखा है, 'मैं भाजपा से समझना चाहूंगा कि अदनान सामी को नागरिकता देना किस तरह की घरवापसी है?'

अदनान सामी

इमेज स्रोत, Other

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार लिखती हैं, 'अदनान एक बढ़िया गायक हैं और जब तक वे बढ़िया गाते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे भारत के नागरिक हैं या पाकिस्तान के.'

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>