मैंने 165 किलो कम किया: अदनान सामी

इमेज स्रोत, manish shukla
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दुनिया के सबसे तेज़ पियानो प्लेयर होने का रुतबा रखने वाले अदनान सामी का नाम अक्सर सुर्ख़ियो में रहा है.
बीबीसी हिन्दी से एक ख़ास मुलाक़ात में अदनान ने अपनी संगीत यात्रा, विवादित रहे वैवाहिक जीवन और 165 किलो वज़न घटाकर अपने लिए नई ज़िंदगी दोबारा लाने पर खुल के बात की.
165 किलो कम
आज भी अदनान सामी की वो भारी भरकम इमेज लोगों के मन में बसी है. ऐसे में सामान्य से बेहद कम वज़नी हो चुके अदनान आपको हैरान कर देते हैं.

इमेज स्रोत, t series
अपने वज़न को लेकर अदनान बताते हैं, "मैंने 165 किलो वज़न कम किया है. बहत लोगों को ऐसा लगता है कि मैंने ये वज़न डॉक्टर्स और मेडिकल प्रोसेस से हासिल किया है और उससे भी कमाल की बात तो ये है कि कई डॉक्टर्स जिन्हें मैं जानता भी नहीं इस बात का क्रेडिट लेने लगे हैं और उनमे से कुछ तो इसका विज्ञापन भी देने लगे.
उन्होंने आगे कहा, "हक़ीक़त ये है कि मैंने एक हाई प्रोटीन डाइट को फ़ॉलो किया और उसमें हर तरह की प्रोटीन मैं खा सकता था, शर्त सिर्फ़ इतनी थी के वो बिना तेल के हों."
वज़न कम करने की वजह
वज़न कम करने के बाद अदनान के जीवन में कई बदलाव आए और सबसे अच्छी बात थी उन्हें मिलने वाला फ़िल्म ऑफ़र.
उन्होंने बताया, "वज़न कम होने के बाद बहुत सारी ऐसी चीज़ें होने लगी जिसका अन्दाज़ा मुझे भी नहीं था. उनमें से एक थी एक्टिंग का ऑफ़र. मैंने ये तय किया था कि मैं वही फ़िल्म करूंगा जो मुझे चैलेंज करे."

इमेज स्रोत, manish shukla
अदनान बहुत जल्द एक फ़िल्म में आ रहे हैं, "मैंने एक स्क्रिप्ट अभी पसंद की है और 2015 के शुरू में शायद ये फ़िल्म फ़्लोर पर जाएगी. ये एक फ़न फ़िल्म होगी और मेरा किरदार नॉन-म्यूज़िकल होगा."
वीसा और विवाद
अदनान पिछले 15 सालों से भारत में हैं लेकिन एक पाकिस्तानी नागरिक होने के कारण कोई परेशानी होने से वो इनकार करते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा, "मैं यहां बेहद ख़ुशी और प्यार से रह रहा हूं. ये हक़ीक़त है कि भारत में मुझे कभी कोई दिक़्क़त नहीं हुई."
अदनान अपनी वर्तमान संगिनी रोया की तारीफ़ करते नहीं थकते.
वो कहते हैं, "ज़िंदगी में मैंने अगर एक भी काम ठीक से किया होगा कि उपरवाले ने मुझे इतना बड़ा ईनाम दिया है और वो है रोया. वो एक फ़रिश्ते की तरह मेरी ज़िंदगी में आई और जिस अंदाज़ से उसने मुझे समेटा है वो शायद कोई और न कर पाता."
अदनान ने एक लंबे समय के बाद फ़िल्म 'किल दिल' के गाने 'स्वीटा' से पार्श्व गायन में वापसी की है, इससे पहले ग़ुलज़ार के साथ शाद अली की ही फ़िल्म 'साथिया' का टाइटिल गीत उन्होंने गाया था.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












