विद्या बालन अस्पताल में भर्ती

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए

फ़िल्म अभिनेत्री विद्या बालन को किडनी में पथरी होने की आशंका के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विद्या के प्रवक्ता के मुताबिक वो फिलहाल मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और उम्मीद है कि वो जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगी.

प्रवक्ता के मुताबिक विद्या को उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया. अबू धाबी से अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले विद्या की पीठ में भयंकर दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

विद्या अपने पति के साथ नए साल एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने के लिए किसी गोपनीय जगह जा रही थीं.

विद्या के प्रवक्ता के मुताबिक उन्हें दर्द बहुत ज्यादा था और डॉक्टरों को विमान में ही बुलाना पड़ा जिसके बाद विद्या और उनके पति को विमान से उतरना पड़ा और उन्हें हवाई अड्डे पर बनी क्लीनिक में जांच के लिए ले जाया गया.

विद्या को अचानक तेज़ बुखार हो गया, जिसके लिए उन्हें दवा दी गई. उसके तुरंत बाद वे विमान से मुंबई आ गए और फिर विद्या को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)