मैं बहुत भूखी एक्ट्रेस हूंः विद्या बालन

विद्या बालन

इमेज स्रोत, AP

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

तीन फ्लॉप फ़िल्मों शादी के साइड इफेक्ट्स, घनचक्कर, और बॉबी जासूस के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन कपूर की फ़िल्म, 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज़ के लिए तैयार है.

इसी महीने की 12 तारीख़ को प्रदर्शित होने वाली इस फ़िल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और राजकुमार राव दिखेंगे.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में विद्या ने कहा, "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि अपने करियर में विशेष फिल्म्स के बैनर की फ़िल्म करूंगी. जिस तरह की फ़िल्मे ये बनाते हैं, वह दूसरी फ़िल्मों से हटकर होती हैं."

इमरान हाशमी, मोहित सूरी

इमेज स्रोत, FOX

इमेज कैप्शन, हमारी अधूरी कहानी का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है

"मैं हमेशा से महेश भट्ट जी के साथ काम करना चाहती थी लेकिन अब उन्होंने निर्देशन छोड़ दिया है पर फ़िल्म की कहानी लिखी है. इसलिए जब मुझे इस फ़िल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला, तो मैं उत्साहित हो गई. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद पता चला कि यह महेश भट्ट की निज़ी ज़िंदगी की घटनाओं से जुडी हुई है, तो थोड़ा दबाव महसूस हुआ."

उम्मीद से ज़्यादा पाया

बॉलीवुड में अपनी एक दशक की यात्रा को याद करते हुए विद्या कहती हैं, "इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि मैं 10 जून को इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर रही हूं. इस इंडस्ट्री में मेरा सफ़र बहुत अच्छा रहा. जितने की उम्मीद थी उससे कहीं ज़्यादा पाया. कई मौके मिले अच्छे लोगों के साथ काम करने के."

"मैं सिर्फ़ एक फ़िल्म करना चाहती थी बॉलीवुड में और फ़िल्म परिणिता के साथ बहुत खुश थी लेकिन अब 10 साल और 18 फ़िल्मों के बाद भूख पहले से और बढ़ गई है."

विद्या बालन, इमरान हाशमी

इमेज स्रोत, FOX

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए विद्या कहती हैं, "आज मेरा परिवार मुझ पर गर्व करता है लेकिन मैं किसी फ़िल्मी परिवार से नहीं हूं, इसलिए मेरे परिवार के लोगो में एक डर था. डर कि लड़की बाहर जाएगी, फ़िल्मों में काम करेगी तो वहां जो भेड़िए होते हैं वह उसे छोड़ेंगे नहीं. इस तरह की धारणाएं थी मेरे परिवार में."

"इन्हीं के चलते मेरी मां मेरे साथ टीवी सीरियल्स के सेट पर मेरे साथ आया करती थीं. लेकिन जब मेरी मां को ये एहसास हुआ कि दुनिया और माहौल कैसा भी हो उसका फर्क नहीं पड़ता, बस ज़रूरी है तो एक भरोसा अपने और अपने काम के प्रति."

विद्या की डर्टी पिक्चर, कहानी जैसी फ़िल्मों ने एक नया मुकाम बनाया है.

विद्या बालन

इमेज स्रोत, Balaji

इस पर विद्या बालन कहती हैं कि," मैं बहुत भूखी एक्ट्रेस हूँ जब मुझे कोई अच्छा मौक़े मिले तो मैं उस पर टूट पड़ती हूं. मैंने यह कभी नहीं सोचा कि यह टिपिकल हीरोइन रोल नहीं है, यह एक कैरेक्टर रोल है."

"यही बात मेरे लिए फायदेमंद रही और अब दूसरी एक्ट्रेस के लिए भी. क्योंकि अब आप देखेंगे कि बहुत सी एक्ट्रेस कैरेक्टर रोल कर रही हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>